कैसे होगा खेल अकादमियों में प्रवेश, कब से होंगे आवेदन
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राजस्थान में संचालित 22 खेल अकादमियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां प्रवेश मिलने के बाद खिलाडिय़ों के रहने, नाश्ता, भोजन, खेल किट, कोच व ट्रेनिंग की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही नजदीकी सरकारी व निजी स्कूल में पढ़ाई की तय फीस भी सरकार देगी। यानि खिलाड़ी का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। सभी अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित की जाएगी। झुंझुनूं में भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
No comments