Breaking News

भद्रकाली मेले की तैयारियों को लेकर बैठक

भद्रकाली मेले में व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को हनुमानगढ़ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मेले में गत 41 वर्र्षों व्यवस्थाएं कर रही हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) ने श्रदालुओं की सुविधाओं के लिए कई सुझाव दिए। समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल व कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल ने जिला कलक्टर को आग्रह करते हुए बताया कि मां भद्रकाली मन्दिर जाने वाली सडक़ हनुमानगढ़ टाउन मोड़ से मन्दिर तक सडक़ की चौड़ाई 82 फीट की है। इस  सडक़ का वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ाई करण कर पु:न निर्माण किया जा रहा है, परन्तु कार्य की गति बहुत धीमी है। मेला क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालु प्रात: 4.00 बजे से ही आने शुरू हो जाते हैं।

No comments