सरकारी स्कूल में बिना अनुमति हरे पेड़ों की कटाई
हनुमानगढ़ जिले के चक 16 एमडी ग्राम पंचायत मटोरियांवाली ढाणी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय परिसर में चारदीवारी से घिरी करीब 4 बीघा भूमि है, जहां 12 कमरे, शौचालय, रसोई घर और आंगनबाड़ी की व्यवस्था है। हाल ही विद्यालय में एक नया कमरा स्वीकृत हुआ, जिसके निर्माण के लिए पर्याप्त खाली जगह उपलब्ध है। इसके बावजूद छह हरे पेड़ काटकर बेच दिए गए।
No comments