Breaking News

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे। राज्यपाल बागडे को एयरपोर्ट पर आरएसी की तृतीय टुकड़ी के कंपनी कमांडर भंवर सिंह के नेतृत्व में 51 दल की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, एडीएम परसा राम, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान राज्यपाल बागडे भारत-पाक बॉर्डर का दौरा किया और जवानों से मुलाकात कीे। इसके साथ ही तनोट माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे अधिकारियों की बैठक भी ली।

No comments