25 मकानों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
आरोपित को पकडऩे के लिए करधनी थाने की स्पेशल टीम के चार जवानों ने 250 से ज्यादा कैमरों के फुटेज का एनालिसिस कर रूट-मैप तैयार किया और लोगों से पूछताछ कर पहचान करने के बाद पकड़ा है। अब आरोपी से चोरी किए गए माल को छिपाने और बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी पिछले दो साल से 25 से ज्यादा घरों में वारदात कर चुका है।
No comments