Breaking News

25 मकानों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार



जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने कई थाना इलाकों में पिछले दो साल में 25 से ज्यादा चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक नायक उर्फ  बाबू श्रीगंगानगर के विजयनगर का रहने वाला है और गोकुलपुरा में रहकर चोरियां कर रहा था।
आरोपित को पकडऩे के लिए करधनी थाने की स्पेशल टीम के चार जवानों ने 250 से ज्यादा कैमरों के फुटेज का एनालिसिस कर रूट-मैप तैयार किया और लोगों से पूछताछ कर पहचान करने के बाद पकड़ा है। अब आरोपी से चोरी किए गए माल को छिपाने और बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी पिछले दो साल से 25 से ज्यादा घरों में वारदात कर चुका है।

No comments