Breaking News

पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ हादसा

पंजाब में मोगा के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस बीच, अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के समय स्कूल बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इस दौरान बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं।

No comments