Breaking News

नए आदेश से ज्यादातर पट्टे स्थानीय स्तर पर जारी हो सकेंगे

राज्य सरकार ने नगरीय निकायों और स्थानीय निकायों को पट्टे जारी करने के  संबंध में नए आदेश जारी कर दिए हैं। श्रीगंगानगर यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि नए आदेश के बाद पट्टे जारी करने का काम तेजी होगा, क्योंकि पहले एक सीमा से अधिक आकार का पट्टा जारी करने के लिए  राज्य सरकार से अप्रूवल लेनी पड़ती थी। उनका कहना है कि नए नियमों के तहत निर्धारित आकार से बड़े साइज के भूखंड का पट्टा जारी करने के लिए अब भी अप्रूवल लेनी होगी, मगर इस नए आदेश से ज्यादातर लोगों के पट्टे स्थानीय स्तर पर जारी हो सकेंगे । इससे जहां पट्टे जारी करने का काम तेजी से होगा, वहीं संबंधित निकाय के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और पट्टाधारकों को राहत मिलेगी।
इस संबंध में श्रीगंगानगर यूआईटी के सचिव अशोक कुमार असीजा से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमें इस तरह के कोई आदेश नहीं मिले हैं।

No comments