Breaking News

हेरोइन सहित चार जने गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर व सादुलशहर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए चार जनों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज किये हैं। जवाहरनगर पुलिस के एसआई बलवंत कुमार ने मौसम विभाग के निकट राहुल वाल्मीकि उर्फ राजा निवासी शुगर मिल के निकट, को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 3 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसी थाने की पुलिस ने पुलिस लाइन के निकट इन्द्रा नगरी अबोहर निवासी मंगा सिंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की। इधर सादुलशहर पुलिस के एसआई नरेश कुमार ने विकास व गुरसिमरन सिंह निवासी कैरा चक को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 4.46 ग्राम हेरोइन बरामद की।

No comments