बीएसएनएल टावर से 8 बैटरियां व पावर केबल चोरी
हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र में गांव मसरूवाला 20 एसटीजी में लगे बीएसएनएल टावर से आठ बैटरिया व पावर केबल चोरी हो गई। पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सिक्योरिटी सुपरवाइजर मदरेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि बीएसएनएल का एक टावर मसरूवाला में लगा हुआ है। विगत 28 फरवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर वहां लगे केबिनेट का ताला तोड़ कर उसमें लगी आठ बैटरियां व पावर केबल चोरी करके ले गये। इस चोरी के बारे में विगत एक मार्च को पता चला।
पुलिस के अनुसार सिक्योरिटी सुपरवाइजर मदरेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि बीएसएनएल का एक टावर मसरूवाला में लगा हुआ है। विगत 28 फरवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर वहां लगे केबिनेट का ताला तोड़ कर उसमें लगी आठ बैटरियां व पावर केबल चोरी करके ले गये। इस चोरी के बारे में विगत एक मार्च को पता चला।
No comments