Breaking News

बच्चों का टिकट लेने के लिए कहा, तो परिचालक से मारपीट

श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली पुलिस थाना में रोडवेज बस में सवार यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे बच्चों का टिकट लेने के लिए कहा, तो परिचालक से मारपीट कर दी गई। पुलिस ने परिचालक की रिपोर्ट पर कई यात्रियों के खिलाफ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ आगार की बस के परिचालक पवन शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मैं बस लेकर जा रहा था। रास्ते में कैंचिया से सात-आठ यात्री एक साथ बस में सवार हुए थे। इनके साथ बच्चे भी थे। मैंने बच्चों का टिकट लेने के लिए कहा, तो यात्री झगड़ा करने लगे।
गाली गलौच करने लगे। इन लोगों में से एक व्यक्ति ने ईटीएम मशीन से 1800 रुपए निकाल लिये। मेरा चश्मा टूट गया। कपड़े फट गये। मेरे मुंह पर चोटें आई। बस में सवार यात्रियों ने बीच बचाव करके मुझे बचाया।

No comments