Breaking News

प्रिंसिपल को एपीओ किया, स्कूली बच्चों ने आवाज उठाई तो तहसीलदार ने डांटा

राजस्थान के जालोर जिले के जसवंतपुरा में एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे स्कूली बच्चों को तहसीलदार नीरजा कुमारी की ओर से डांटे जाने का मामला सामने आया है। तहसीलदार ने बच्चों को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में राजनीति करने की जरूरत नहीं है और ज्यादा विरोध किया तो टीसी दे दी जाएगी।
जसवंतपुरा के राजकीय पीएमश्री स्कूल में कृषि संकाय के प्रैक्टिकल के लिए शिक्षा विभाग की जमीन प्रस्तावित थी। हाल ही में इस जमीन को एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए आवंटित करने का मामला सामने आया, जिस पर स्कूल की एसडीएमसी कमेटी ने स्टे ले लिया। इससे नाराज शिक्षा निदेशक ने राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को एपीओ कर दिया।

No comments