120 सेकंड की भूल और लगा 2.65 लाख का चूना
अगर आप किसी अंजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीज लेते हैं, तो सावधान हो जाएं. पाली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां कुछ बदमाशों ने एक वृद्धा को नशीला पानी पिला कर उसके करीब 3 तोला सोने के गहने लूट लिए. चालबाजों ने पहले वृद्धा को यह डर दिखाया कि उसके गहने चोरी जाएंगे और फिर उसे गहने खोलकर रूमाल में रखने का निर्देश दिया. जब वृद्धा ने रूमाल खोला, तो उसमें सोने के बजाय पत्थर के टुकड़े पाए गए. घटना के बाद, वृद्धा ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
No comments