Breaking News

जयपुर आईटी रेड में बड़ा खुलासा: कारोबारी ने सिर्फ 8 दिन में किया 10 करोड़ कैश का लेनदेन; 25 लाख विदेशी मुद्रा भी मिली

जयपुर में तीन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान जांच में आयकर विभाग को भारी मात्रा में ज्वेलरी, करोड़ों रुपये नकद, विदेशी निवेश और हवाला कारोबार से जुड़े अहम सबूत मिले हैं. इसके अलावा, शनिवार को आयकर अधिकारियों को 24 लॉकरों की जानकारी मिली थी, जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया. इन लॉकरों को खोलने के लिए अब वारंट जारी किए गए हैं.
जांच में खुलासा हुआ है कि ये कारोबारी बड़े पैमाने पर नकदी का उपयोग कर टैक्स चोरी कर रहे थे. हर लेनदेन में बड़ी मात्रा में नकद राशि का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे सरकारी कर प्रणाली को चकमा दिया जा सके.

No comments