Breaking News

प्लॉट बेचने का झांसा देकर कर्मचारी ने कर्मचारी से ही आठ लाख रुपए ठगे

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 18 में स्थित एक भूखंड बेचने का झांसा देकर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी से आठ लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी भी कर्मचारी बताया गया है और परिवादी का रिश्तेदार है।
कोतवाली पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव 30 जीजी चूनावढ़ निवासी आशीष भारद्वाज ने मुकदमे में बताया कि मैं शिक्षा विभाग में कर्मचारी हूं। मैं श्रीगंगानगर में मकान खरीद कर निवेश करना चाहता था। कई डीलरों को इस बारे में बोला हुआ था।

No comments