Breaking News

पंजीयन कार्यालय के समय में बदलाव 1 अप्रेल से

राजस्थान सरकार द्वारा जमीनों की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को राहत प्रदान की है। उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घण्टे खुलेंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय से जमीनों की रजिस्ट्री के लिए लोगों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयन कार्यालयों के साथ-साथ जिले के कुछ चुनिंदा उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घंटे के लिए खुलेंगे।
श्रीगंगानगर उप पंजीयन अधिकारी श्यामसुन्दर बेनीवाल ने बताया कि इन दो दिनों में कार्यालय का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

No comments