शादी के लिए घर में रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी व सोना-चांदी चोरी
श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 17 एमएल पठानवाला में रहने वाले एक युवक ने अपनी शादी के लिए घर में नगदी व सोना-चांदी के जेवरात रखे, लेकिन शादी होने से पहले ही अज्ञात चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिये। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी 24 वर्षीय सलेन्दर नायकने रिपोर्ट दी कि मेरी शादी 17 मार्च को थी। मैंने 11 मार्च को एक लाख 50 हजार रुपए की नगदी, अढ़ाई तोला सोना के जेवर व बीस तोला चांदी के जेवर लाकर घर में पड़े छोटे बक्शे में रख दिये थे। उसी रात को हम सभी रात अढ़ाई बजे तक नाच रहे थे। अगले दिन 12 मार्च को सुबह सात बजे बक्शा संभाला, तो बक्शा नहीं था।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी 24 वर्षीय सलेन्दर नायकने रिपोर्ट दी कि मेरी शादी 17 मार्च को थी। मैंने 11 मार्च को एक लाख 50 हजार रुपए की नगदी, अढ़ाई तोला सोना के जेवर व बीस तोला चांदी के जेवर लाकर घर में पड़े छोटे बक्शे में रख दिये थे। उसी रात को हम सभी रात अढ़ाई बजे तक नाच रहे थे। अगले दिन 12 मार्च को सुबह सात बजे बक्शा संभाला, तो बक्शा नहीं था।
No comments