Breaking News

बैंक के सील मकानों का ताला तोड़ कर वीडियो किया वायरल

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के गांव पंडितावाली में स्थित दो मकानों को सील करने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा बैंक का ताला तोडऩे व घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला पीलीबंगा पुलिस ने दर्ज किया है।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सतनाम सिंह ने रिपोर्ट दी कि बैंक ने जसराम यादव निवासी पंडितावाली को 30 मार्च 2018 को आठ लाख 40 हजार रुपए का ऋण दिया था। ऋण खाता में जसराम के पिता मनफूल भी सहऋणी थे। ऐसे में जसराम व मनफूल के नाम मकान का पट्टा बैंक के पास गिरवी था। जून 2022 को ऋण खाता एनपीए होने पर विगत 21 जनवरी को बैंक ने दोनों मकानों को सील करके अपने कब्जे में ले लिया था।

No comments