Breaking News

2 किलो अफीम और 26 किलो पोस्त समेत सात गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने 2 किलो अफीम और 26 किलो पोस्त सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो कारें जब्त की है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि समेजा कोठी थाना प्रभारी सीआई कृष्ण कुमार की टीम ने चक 52 एनपी के बस अड्डा के पास मोडाराम, जयवीरसिंह, विष्णु खुडिय़ा और गिरधारीलाल को 2 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया। यह चारों जिस कार में सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस पुत्रों के अनुसार यह चारों तस्कर से समेजा कोठी थाना इलाके में किसी को अवैध रूप से अफीम की सप्लाई देने के लिए आए थे।

No comments