Breaking News

दिनदिहाड़े दुकान से रुपए चोरी

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में किरयाना की एक दुकान में दिनदिहाड़े रुपए चोरी हो गए। पुलिस के अनुसार गांव संतपुरा निवासी राजेश कुम्हार ने रिपोर्ट देते हुए बताया है कि संगरिया में अबोहर मार्ग पर संतपुरा बस अड्डा पर उसकी किरयाना और सेनेटरी की दुकानें हैं। वह 4 मार्च की शाम लगभग 4 बजे  सेनेटरी की दुकान पर गया तो पीछे से किरयाना की दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति गल्ले में रखे 20 हजार रुपए चोरी कर ले गया। रुपए एक पर्स में रखे हुए थे। वह वापस आया तो पर्स नहीं मिला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रुपए चोरी करने वाले की पहचान की जा रही है।

No comments