Breaking News

किन्नर समुदाय ने कन्याओं के सामूहिक विवाह में दिया सहयोग

श्रीगंगानगर के किन्नर समुदाय ने मंगगलवार को गांव मौजगढ़ में आयोजित पांच कन्याओं के सामुहिक विवाह में सहयोग किया।  इस संबंध में पिछले दिनों किन्नर समुदाय और विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों तथा प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक गणेशगढ़ में किन्नर समुदाय के डेरे में  हुई।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन बागड़ी ने बताया कि  इसमें किन्नर समुदाय ने कन्याओं के विवाह सहित सामाजिक सेवा कार्यों में  सहयोग की घोषणा की थी।  इसी घोषणा को मूर्तरूप देते हुए मंगलवार को कन्याओं के सामुहिक विवाह में  किन्नर समुदाय की ओर से सहयोग किया गया।

No comments