Breaking News

गंगमूल डेयरी के संचालक मण्डल की बैठक बजट स्वीकृत

श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालक मण्डल की बैठक संघ कार्यालय  में  हुई । अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोर ने बताया कि  बैठक में  जनवरी  तक की भौतिक प्रगति का अवलोकन किया गया और खर्चों का अनुमोदन किया गया ।
संघ ने अपने दुग्ध उत्पादक सदस्यों, समिति अध्यक्षों एवं सचिवों के राज सरस सुरक्षा बीमा पर लगने वाले प्रीमियन की राशि संघ की ओर स वहन करने का निर्णय किया ।
 प्रबन्ध संचालक उग्रसेन सहारण ने बताया कि संचालक मण्डल की बैठक में संघ का वर्ष 2025-26 का बजट स्वीकृत किया गया ।

No comments