राशन दुकानदारों को राहत, आइरिस स्कैनर की दिक्कतें खत्म
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने दी कि राज्य सरकार उचित मूल्य की दुकानों पर लगाए गए आइरिस स्कैनर मशीनों के कवर आगामी तीन दिनों में वितरित कर देगी। उन्होंने बताया कि गर्मी और तेज धूप के कारण इन मशीनों के सुचारू संचालन में दिक्कतें आ रही थीं, जिनकी शिकायतें सरकार को मिली थीं। इन समस्याओं को देखते हुए सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
मंत्री गोदारा बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उचित मूल्य की दुकानदारों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत उनका कमीशन 10 प्रतिशत बढ़ाकर 150.70 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पहले यह राशि 137 रुपये प्रति क्विंटल थी।
मंत्री गोदारा बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उचित मूल्य की दुकानदारों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत उनका कमीशन 10 प्रतिशत बढ़ाकर 150.70 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पहले यह राशि 137 रुपये प्रति क्विंटल थी।
No comments