एक लाख रुपए देकर शादी करवाई
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गोदारा बास 31 एसएसडब्ल्यू में रहने वाले युवक ने एक लाख रुपए देकर शादी करवाई। पत्नी को चिट्टा पीते देख कर युवक के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। शादी रचाने वाली युवती व उसके साथी युवक को लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीडि़त ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने पीडि़त महेश राजपूत की ओर से बलकार सिंह निवासी गोदारा बास, बब्बू पुत्री बिल्लू ङ्क्षसह निवासी दयालनगदी अबोहर, जोगाराम अबोहर व सोनू निवासी अबोहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने पीडि़त महेश राजपूत की ओर से बलकार सिंह निवासी गोदारा बास, बब्बू पुत्री बिल्लू ङ्क्षसह निवासी दयालनगदी अबोहर, जोगाराम अबोहर व सोनू निवासी अबोहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
No comments