Breaking News

परिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान करने गया, पीछे से चोरों ने लाखों की नगदी, चांदी चोरी।

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में जेल के पीछे स्थित एक मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी, चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन चोरी करके ले गये। इस मकान में रहने वाला परिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान करने गया हुआ था। चोरों ने सामान चोरी करने के बाद खाली अटैचियों को घर से दूर सरकारी पुराने क्वाटरों के पास फैंक दिया। सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 5 निवासी हनुमानप्रसाद सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं परिवार सहित 26 जनवरी को बीकानेर गया था। वहां से प्रयागराज चला गया। 13 फरवरी को आशीष नामक युवक ने फोन करके बताया कि पुराने क्वाटरों के पास दो खाली अटैचियां पड़ी हैं। इसमें मिले कागजों में आपका नाम व मोबाइल नम्बर लिखा हुआ है।

No comments