Breaking News

स्टोर में खड़ी-खड़ी साइकिलें हो गई कंडम!

श्रीगंगानगर में स्कूलों में इन दिनों छात्राओं को बांटी जा रही साइकिलों को चलाने से पहले उनकी मरम्मत करवानी पड़ेगी। क्योंकि अधिकतर साइकिलें काफी समय से खड़ी रहने के कारण जाम हो गई हैं। अधिकतर साइकिलों में चक्के से ब्रेक की रबड़ जाम हो गई है, उन्हें मरम्मत के बिना चलाया जाना संभव नहीं है।  वहीं छात्राओं का कहना है कि इन साइकिलों की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है। साइकिलों के जाम होने का पता शुक्रवार को उस समय चला, जब मटका स्कूल की छात्राएं मल्टीपर्पज स्कूल से साइकिलें लेकर अपने स्कूल में पहुंची।
हालत ये हंै कि छात्राएं इन साइकिलों को चलाकर नहीं ला सकीं, क्योंकि  साइकिलें जाम हो चुकी हैं, इस कारण उन्हें पैदल चलते हुए खींचकर लाना पड़ा।

No comments