Breaking News

लोक अदालत में राजीनामा और समझाइश से प्रकरणों का निपटारा

श्रीगंगानगर  में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक सुरोलिया के निर्देश पर श्रीगंगानगर जिले में आज राष्ट्रीय का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 18726 प्रकरण शामिल किए गए हैं, जिनमें से 8215 न्यायालयों में चल रहे लम्बित प्रकरण व 10511 प्री-लिटिगेशन प्रकरण हैं।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिले में कुल 13 बैंच द्वारा दाण्डिक शमनीय अपराध, चैक अनादरण के प्रकरण, बैंक ऋण संबंधी प्रकरण, मोटरयान दुर्घटना संबंध प्रकरण, उपभोक्ता संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, ऋण विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व संबंधी प्रकरण, बिजली-पानी के प्रकरण एवं राजीनामा योग्य प्रकरण राजीनामा और समझाइश से निपटाए गए।

No comments