Breaking News

राह में लगा होर्डिंग बना परेशानी का सबब

श्रीगंगानगर शहर के बीच अति व्यस्तम कोडा चौक पर पुरानी आबादी पुली से बस स्टैण्ड की ओर मुडऩे वाले मोड़ पर लगा होर्डिंग बसों-ट्रकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। केन्द्रीय बस स्टैण्ड की ओर केसरीसिंहपुर, करणपुर व पंजाब की ओर जाने वाली बसें जब कोडा चौक से पुरानी आबादी पुलिया की ओर मुड़ती है तो अक्सर इस क्षतिग्रस्त होर्डिंग से टकराती रहती है। नगर परिषद की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

No comments