Breaking News

शहर के कचरे से अटी गांवों की ए माइनर

श्रीगंगानगर में गर्मी के दिनों में नहरों में बंदी लेकर जल संसाधन  विभाग की ओर से नहरों की साफ-सफाई के हर साल दावे किए जाते हैं, मगर ये दावे कागजी हीे होते हैं। इन कागजी दावों के प्रमाण है शहर से निकलने वाली ए माइनर। इसकी वर्षों से सफाई ही नहीं हुई है। एक- दो बार किसानों ने अपने स्तर पर सफाई की थी, मगर शहर के दुकानदार इसमें कचरा आदि डाल देते हैं। इससे माइनर का बुरा हाल है, जबकि इस नहर का पानी शहर से सटे कई गांवों में सिंचाई के अलावा अन्य कार्यों में उपयोग किया जाता है। विभाग की अनदेखी के चलते यह माइनर इन दिनों कचरे से अटी पड़ी है।

No comments