रिको व रिद्धि सिद्धि क्षेत्र में 24 को तीन घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
220 केवी जीएसएस उद्योग विहार श्रीगंगानगर के रख रखाव के कारण 24 मार्च सोमवार को सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक 33 केवी रिको व रिद्धि सिद्धि सहित आसपास के क्षेत्र की विद्युुत सप्लाई बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियंता इंजी. नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि 24 मार्च सोमवार को सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक 132 /33 केवी मुख्य बस बार के रख रखाव के कारण 33 केवी रिको प्रथम व द्वितीय, रिद्धि सिद्धि, नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, लालगढ़ छावनी, लालगढ़ जाटान ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों की विद्युुत सप्लाई बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियंता इंजी. नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि 24 मार्च सोमवार को सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक 132 /33 केवी मुख्य बस बार के रख रखाव के कारण 33 केवी रिको प्रथम व द्वितीय, रिद्धि सिद्धि, नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, लालगढ़ छावनी, लालगढ़ जाटान ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों की विद्युुत सप्लाई बंद रहेगी।
No comments