Breaking News

लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सेंटर साइबर थाने में विकसित करेगा पुष्प वाटिका

लॉयंस इंटरनेशनल की इकाई लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सेंटर द्वारा साइबर थाना परिसर में पुष्प वाटिका विकसित की जाएगी।
क्लब अध्यक्ष श्याम गोस्वामी ने बताया बढ़ते हुए तापमान और पर्यावरण संरक्षण के लिए शिव सर्किल स्थित साइबर थाने में प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा व साइबर थानाधिकारी डीएसपी कुलदीप वालिया ने पौधा लगा कर पुष्प वाटिका विकसित करने की शुरुआत की। सचिव सचिन कुमार कुक्कड़ ने बताया कि वाटिका में फूल,फलदार व औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

No comments