Breaking News

जस्सा सिंह रोड पर सड़क क्षतिग्रस्त, नहीं बनाई पुली

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर ट्रेफिक प्वाइंट के पास हनुमानजी की मूर्ति के सामने बनाई पुली के पास पड़ा मलबा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी की ओर से करीब 6 माह जस्सा सिंह रोड़ से सूरतगढ रोड पर ट्रेफिक प्वाइंट के पास हनुमानजी की मूर्ति के सामने नाले पर बनाई गई। इस पुली पर रैम्प बनाने की बजाय वहां मलबा डलवाकर छोड़ दिया गया।

No comments