राष्ट्रीय लोक अदालत से हाईकोर्ट की भी प्रतिबद्धता: जस्टिस चंद्रशेखर
जोधपुर में 9975 लंबित व 32697 प्रि-लिटिगेशन प्रकरण चिन्हित, 9 बेंचों में कई वरिष्ठ न्यायाधीश भी बैठेंगे
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस चंद्रशेखर ने कहा कि लोक अदालत का सार – ना किसी की जीत, ना किसी की हार। इसी लक्ष्य को लेकर शुरू की गई मुहीम है राष्ट्रीय लोक अदालत। इसके माध्यम से प्रकरणों के त्वरित व न्यायसंगत निस्तारण हो सके, इसके लिए हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश स्वयं भी लोक अदालत में बैठ रहे हैं, ये हमारी निष्ठा व प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने शनिवार सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करने के बाद ये बात कही। इससे पहले जस्टिस चंद्रशेखर के साथ जस्टिस दिनेश मेहता सहित अन्य न्यायाधीशों ने दीप प्रज्वलित किया।
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस चंद्रशेखर ने कहा कि लोक अदालत का सार – ना किसी की जीत, ना किसी की हार। इसी लक्ष्य को लेकर शुरू की गई मुहीम है राष्ट्रीय लोक अदालत। इसके माध्यम से प्रकरणों के त्वरित व न्यायसंगत निस्तारण हो सके, इसके लिए हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश स्वयं भी लोक अदालत में बैठ रहे हैं, ये हमारी निष्ठा व प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने शनिवार सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करने के बाद ये बात कही। इससे पहले जस्टिस चंद्रशेखर के साथ जस्टिस दिनेश मेहता सहित अन्य न्यायाधीशों ने दीप प्रज्वलित किया।
No comments