Breaking News

खाटूश्यामजी लक्खी मेला: श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात खाटूश्यामजी लक्खी मेले के दौरान हादसा हो गया। रींगस थाना क्षेत्र के एनएच-52 पर सब्जी और फलों से भरा एक ट्रक खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलट गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर में इलाज जारी है।
रींगस पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार, ट्रक जयपुर से सीकर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक रींगस के पास सीमारला जागीर मोड़ पर पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित होकर पदयात्रियों पर पलट गया और पुलिया से नीचे गिर गया। पुलिस ने घायलों को रींगस के सरकारी उप जिला अस्पताल पहुंचाया।

No comments