ललित मोदी सरेंडर करेंगे भारतीय पासपोर्ट
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। मोदी ने वानुआतु की नागरिकता प्राप्त कर ली है। विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि ललित मोदी के खिलाफ कानून की प्रक्रियाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं। मोदी के खिलाफ अदालत में कोई चार्जशीट या शिकायत दर्ज नहीं है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर करोड़ों रुपए के गबन के आरोप हैं। वानुअतु की नागरिकता प्राप्त करने से अब उन्हें भारत लाना होगा मुश्किल हो जाएगा।
No comments