श्री पीरखाना में 28वां शुभ सालाना दीवान सजाया
हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन रोड पर स्थित दुख निवारण पीर निगाहा पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन का 28वां वार्षिक दीवान शुक्रवार सुबह रोजा स्नान के साथ हुआ। श्री पीरखाना समिति अध्यक्ष श्रीराम गोयल ने बताया कि उक्त सालाना दीवान गद्दीदार बाबा संदीप कुमार गर्ग के सान्निध्य में मनाया जाता है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पीरखाना में पहुंचकर रोजा स्नान करवाया।
No comments