अजमेर के बाजारों में वकीलों ने की तोडफ़ोड़, पुलिस से झड़प
अजमेर बंद के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भडक़ गए। उन्होंने दुकान-होटल की जाली पर डंडे मारकर तोडफ़ोड़ की। दुकानों का सामान भी फेंक दिया। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत कराते भी नजर आए। रामगंज चौराहे (अजमेर) से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाया और सवारियों को नीचे उतरवाया गया। वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां भी दुकानें खुली थीं। यह देख गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। पुलिसकर्मियों के साथ इसको लेकर छीना-झपटी भी हुई। इससे आंदोलनकारी भडक़ गए और पुलिस से भी झड़प हो गई। उधर, पुष्कर और नसीराबाद के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं।
No comments