Breaking News

एडवोकेट सुप्रीमा वैश्य समाज महिला संगठन की नगर अध्यक्ष मनोनीत

श्रीगंगानगर में वैश्य समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में समाज की अनेक गणमान्य और प्रतिष्ठित महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर सर्वसम्मति से एडवोकेट सुप्रीमा चितलांगिया को वैश्य समाज महिला संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समारोह में एडवोकेट सुप्रीमा चितलांगिया ने कहा कि वह समाज की महिलाओं को साथ लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगी।
एडवोकेट चितलांगिया इससे पहले किशोर बोर्ड की सदस्य तथा अपर लोक अभियोजक श्रीगंगानगर के पद पर भी रही हैं। समारोह में मनोरमा बैद, प्रदेश अध्यक्ष पारु बंसल, प्रदेश मंत्री उमा बांथिया, अध्यक्ष स्वीटी जैन आदि महिलाएं मौजूद थीं।

No comments