Breaking News

आईसीएआई की कार्यकारिणी गठित

दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ  इंडिया की हनुमानगढ़ शाखा  की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के चुनाव  हुए। इसमें सीए ललित गर्ग को अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ सीए हर्ष जिंदल को उपाध्यक्ष, सीए कमल जैन को सचिव, सीए रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष  और सीए यश संदीप मित्तल को एग्जीक्यूटिव सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी  सदस्यों ने  प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं को साझा किया।

No comments