Breaking News

अनुपम धींगड़ा बालिका स्कूल में 66 साइकिलों एवं चश्मों का वितरण

राजस्थान सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत पुरानी आबादी स्थित अनुपम धीगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 04 में बुधवार को 66 साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में रश्मि बिहाणी ने छात्राओं को साइकिल व नजर के चश्मे वितरित किए।
इस अवसर पर स्काउट की छात्राओं ने मुख्य अतिथि बिहाणी का तिलक लगाकर एवं फूल मालाएं तथा श्रीफल भेंट कर एवं शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती लाजवंती शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर सुनील भाटिया आदि मौजूद थे।

No comments