Breaking News

जैसलमेर में खुली नीलामी के साथ जीरे की मंडी की शुरुआत

जैसलमेर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में जीरे की खरीद प्रारंभ हुई है। एडीएम व मंडी समिति प्रशासक परसाराम सैनी ने गणेश पूजन के पश्चात नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की। इस मौके पर मंडी में जीरा लाने वाले पहले पांच किसानों का सम्मान भी किया गया। 2024-25 के बजट में जैसलमेर में जीरा मंडी की घोषणा की गई थी। मण्डी परिसर में जीरे की नीलामी बोली द्वारा खरीद प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें कई किसानों ने भाग लिया। मण्डी प्रशासन के अनुसार, जीरे के भाव 18,700 से 22,100 रुपए प्रति क्विंटल रहे। प्रशासक परसाराम सैनी ने किसानों को उनकी उपज का सर्वोत्तम मूल्य दिलाने के लिए व्यापारियों से खुली बोली प्रक्रिया अपनाने की अपील की, जिससे स्थानीय व्यापार बढ़ सकेगा और रोजगार का सृजन होगा। किसानों से उम्मीद की जाती है कि वे अपनी उपज मंडी में ला कर उचित मूल्य प्राप्त करें।

No comments