भजनलाल सरकार में अब भी मेडिकल रिकॉर्ड में चिरंजीवी योजना की मोहर
राजस्थान में सरकार बदलने के एक साल से ज्यादा समय के बावजूद, मेडिकल रिकॉर्ड में अब भी गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का नाम चल रहा है। मौजूदा भजनलाल सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (रू्र्र योजना) कर दिया है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज से अटैच सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बाहरी और दूसरी श्रेणी के मरीजों के एडमिट कार्ड पर अभी भी चिरंजीवी योजना नॉट एप्लीकेबल की मोहर लग रही है, जिससे यह पता चलता है कि हॉस्पिटल के रिकॉर्ड में गहलोत सरकार की योजना ही लागू है। राज्य सरकार रू्र्र योजना के तहत निवासियों को कम प्रीमियम में स्वास्थ्य बीमा और सभी बीमारियों का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है, जिसमें प्रीमियम की 50प्रतिशत राशि सरकार वहन करती है।
No comments