डीआरआई ने स्वर्ण तस्कर अजय फगेडिय़ा को गिरफ्तार किया
जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेडिय़ा को पकड़ा। फगेडिय़ा और उसके साथी के पास से 772 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत 70 लाख रुपए है। यह सोना गुप्तांग में छिपाकर लाया गया था।
डीआरआई को सूचना मिली थी कि फगेडिय़ा सीकर और नागौर के युवकों का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रहा है, उन्हें प्रति फेरे 10 से 20 हजार रुपए देता था। उसके साथी ने एयर अरेबिया की फ्लाइट से रियाद से सोना लाया था। जांच में गुप्तांग में पेस्ट फॉर्मेंट सोना मिला। फगेडिय़ा की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
डीआरआई को सूचना मिली थी कि फगेडिय़ा सीकर और नागौर के युवकों का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रहा है, उन्हें प्रति फेरे 10 से 20 हजार रुपए देता था। उसके साथी ने एयर अरेबिया की फ्लाइट से रियाद से सोना लाया था। जांच में गुप्तांग में पेस्ट फॉर्मेंट सोना मिला। फगेडिय़ा की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
No comments