Breaking News

पहले पुत्रवधू फिर बेटी का तबादला करवाने का देता रहा झांसा, अढ़ाई लाख ठगे


हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड नम्बर 49 में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्रवधू और फिर बेटी का तबादला करवाने का झांसा देकर अढ़ाई लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने एसपी को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार घुक्कर सिंह निवासी गांधीनगर ने रिपोर्ट दी कि मेरी पुत्रवधू लखविन्द्र कौर द्वितीय श्रेणी अध्यापिका के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसर जयपुर में पदस्थापित है। वह लखविन्द्र कौर का तबादला हनुमानगढ़ करवाना चाहता था।
28 अगस्त 2022 को जंक्शन थाने के सामने एएसआई हरपाल सिंह व पाल सिंह निवासी रामपुरा उर्फ रामसरा हाल निवासी सिविल लाइंस मिले।  इस दौरा हरपाल सिंह ने बताया कि पाल सिंह कांगे्रसी नेता है।

No comments