Breaking News

फाल्गुन मेले में उमड़ा श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रीगंगानगर के सुदामा नगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर के सतरंगी फाल्गुन मेलेे में बारस के दिन श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि प्रथम आरती के समय से ही हजारों श्याम श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया।  प्रात: 8:15 बजे खीर चूरमे की सवामणियों का महाभोग बाबा को लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। आज सुबह से ही डीजे की थाप पर रंग गुलाल खेलते हुए नाचते गाते, श्याम प्रेमी अपनी मस्ती में झूमते हुए ध्वजाएं लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस सतरंगी फाल्गुन मेले में दस हजार से ज्यादा ध्वजा श्याम बाबा को अर्पित की गई। मंदिर संचालक दीनदयाल शेरेवाला ने बताया कि सायं शाम 5 से 8 बजे तक श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

No comments