Breaking News

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप:12वीं के छात्रों को देरी से मिला पेपर, समय से पहले छीनी उत्तर पुस्तिकाएं

धौलपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आज सोमवार को आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों ने भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टॉफ पर परीक्षार्थियों को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों में किसी केंद्र पर 10 मिनट देरी से पेपर देने का आरोप लगाया हैं, तो कहीं समय से पहले ही उत्तर पुस्तिका छीनने ने की शिकायत दी गई हैं।
पीडि़त छात्रों ने बताया कि शनिवार को 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई थी। परीक्षा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विपरपुर पर परीक्षा देने के छात्रों को देरी से पेपर देने के साथ समय पूर्व पेपर लेने का आरोप लगाया हैं। वहीं, दूसरी ओर छात्रों ने राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल राधा बिहारी में तैनात परीक्षा स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

No comments