सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खानें बंद, उद्योग शिफ्ट, एमएलए में जमीन के दाम धड़ाम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरिस्का के सीटीएच इलाके के एक किमी दायरे में आई करीब 92 खानें बंद होने का सीधा असर मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में इससे जुड़े उद्योगों पर पड़ा है। इन उद्योगों की जमीनों में तीन हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तक की गिरावट आई है। इसके बाद भी उद्योगपति कम दामों में भी जमीनों को बेचकर निकल रहे हैं।
एमआईए में रीसेल में जमीनों के दाम करीब 12 से 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के आसपास है, लेकिन खानों के बंद होने के बाद इनके दाम 9 से 10 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रह गए हैं। दामों में गिरावट के बावजूद पिछले दिनों में एमआईए में एक उद्योगपति ने 9500 रुपए प्रति वर्गमीटर में अपने उद्योग की जमीन को बेचा है।
एमआईए में रीसेल में जमीनों के दाम करीब 12 से 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के आसपास है, लेकिन खानों के बंद होने के बाद इनके दाम 9 से 10 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रह गए हैं। दामों में गिरावट के बावजूद पिछले दिनों में एमआईए में एक उद्योगपति ने 9500 रुपए प्रति वर्गमीटर में अपने उद्योग की जमीन को बेचा है।
No comments