Breaking News

'टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियानÓ में जागरूकता गतिविधियां आयोजित

श्रीगंगानगर जिले  में 'टीबी मुक्त ग्राम पंचायतÓ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 'हमारे गांव टीबी न पसारे पांवÓ थीम पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के बारे में जागरुकता बढ़ाना और इसे जड़ से खत्म करना है।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य इस साल के आखिर तक श्रीगंगानगर जिले को टीबी मुक्त बनाना है। टीबी अधिकारी डॉ. साक्षी मेहता ने बताया कि अगर किसी को टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए। उन्होंने इस अभियान में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेने की अपील की।

No comments