Breaking News

विश्व महिला दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने किए कई आयोजन

विश्व महिला दिवस के अवसर पर श्रीगंगानगर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों पर विशेष जोर दिया गया, और 'मां वाउचर योजनाÓ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलास्तरीय कार्यक्रम पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से गौड़ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति नायक मौजूद रहीं। वहीं पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह, आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, डॉ. मोहनलाल छींपा एवं आशा सहयोगिनी यूनियन की जिलाध्यक्ष सीता स्वामी ने महिलाओं से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।
महिलाओं को विशेष रूप से 'मां वाउचर योजनाÓ का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था। पुरानी आबादी गौड़ धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।  

No comments