Breaking News

बीएसएफ जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर मनाई होली

जैसलमेर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने होलिका दहन वाले दिन एक दूसरे को रंग लगाकर होली त्योहार मनाया। इस जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान एक दूसरे को मिठाई खिलाते, रंग लगाते और फिल्मी गीतों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डीआईजी बीएसएफ सेक्टर उत्तर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा, 'सीमाओं की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है। भले ही हम अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है, इसलिए हम सीमा की रक्षा करते हुए उसी उत्साह के साथ होली मनाते हैं।

No comments