जैसलमेर एयरपोर्ट आज से 6 महीने के लिए होगा सूना
जैसलमेर में गुरुवार से सिविल एयरपोर्ट सूना हो जाएगा। अब सभी को अक्टूबर महीने तक हवाई सेवाओं का इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इंडिगो विमानन कंपनी ने अक्टूबर 2024 में विंटर शेड्यूल के तहत दिल्ली, मुंबई और जयपुर के लिए अपनी हवाई सेवाएं शुरू की थी। अब कंपनी का विंटर शेड्यूल 12 मार्च को समाप्त होने के बाद से गुरुवार को एयरपोर्ट सूना हो गया है। अब पर्यटन सीजन के आगाज और विंटर शेड्यूल के तहत अक्टूबर 2025 में दुबारा से हवाई सेवाओं का संचालन होगा।
No comments